बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर के न्यू शिवपुरी की रहने वाली रेखा चौधरी ने एशियन एमएमए प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुर्जा में भव्य रोड शो निकालकर जोरदार स्वागत किया गया जिसमें शहरवासियों ने फूल बरसाकर और नारों के साथ रेखा का अभिनंदन किया। स्वर्ण पदक जीतकर अपने गृह नगर पहुंचीं जहाँ रेखा चौधरी का जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। रोड शो में खेल प्रेमियों, युवाओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने रेखा को “खुर्जा की शेरनी” बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रेखा चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय परिवार, कोच और कठिन मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि यह पदक सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे खुर्जा और देश का है। अब उनका अगला लक्ष्य विश्व एमएमए चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है जिसके लिए वह और अधिक कड़ी तैयारी में जुट गई हैं।
रेखा चौधरी ने एशियन एमएमए में जीता स्वर्ण पदक, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
RELATED ARTICLES



