बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र में एक बीएड की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह रोजाना गांव से चोला रेलवे स्टेशन तक पैदल जाती है वहां से ऑटो से चोला थाना चौराहे तक पहुंचती है फिर खुर्जा में बीएड की पढ़ाई के लिए जाती है। कुछ दिन पहले जब वह अपने गांव से चोला स्टेशन की ओर पैदल जा रही थी तब पड़ोसी गांव का एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर आया और तमंचे दिखाकर उसे खेत में ले गया जहां आरोपी ने मोबाइल से छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद युवक ने कहा कि अगर उसके कहने पर मिलने नहीं आई तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसी बीच पीड़िता का रिश्ता तय हो गया। कुछ दिनों बाद उसका फोन खराब हो गया। जब छात्रा के पिता फोन ठीक करने मैकेनिक के पास गए तो युवक इसी बीच चुपके से फोन ले गया और सभी फोटो निकाल कर लड़की की होने वाली ससुराल में भेज दिया। इस कारण लड़की का रिश्ता टूट गया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
युवती की अश्लील फोटो वायरल कर तुड़वाया रिश्ता
RELATED ARTICLES