बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज सहित 10 जिलों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि जिन जिलों में आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है, वहां शीघ्र ही संशोधित सर्किल रेट लागू किए जाएं। इनमें आगरा, गोरखपुर, बलरामपुर, बुलंदशहर, झांसी, कन्नौज व कुशीनगर जिले भी शामिल है। अब तक 51 जिलों ने सर्किल रेट पुनरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया है। एटा, शामली, कौशांबी में नौ जून तक सर्किल रेट जारी होने की संभावना है, जबकि 11 जिलों में आपत्तियां प्रकाशित हो चुकी हैं।
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों से कहा कि जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत चिन्हित परिवारों को लाभार्थीपरक योजनाओं से जोड़ने का कार्य तेज किया जाए। पात्र परिवारों को निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत दुधारू गाय प्रदान की जाए। अंत्योदय कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए 15 से 21 जून के बीच ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन किया जाए। इन बैठकों में अपात्र कार्ड धारकों को सूची से हटाया जाए।
बुलंदशहर सहित 10 जिलों में शीघ्र लागू करें संशोधित सर्किल रेट
RELATED ARTICLES



