बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में पीएम-श्री योजना के तहत चयनित 11 विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं को शुद्ध आरओ का पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विद्यालय में अलग-अलग आधुनिक पेयजल यूनिट स्थापित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण योजना पर कुल पांच लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से बजट जारी कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि विद्यालयों में लगाए जाने वाले नल चाइल्ड फ्रेंडली होंगे, ताकि छोटे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही स्वच्छता और सुरक्षा के सभी मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आरओ यूनिट के साथ-साथ वॉटर स्टोरेज टैंक का भी निर्माण कराया जाएगा जिससे बच्चों को नियमित रूप से स्वच्छ और सुरक्षित पानी मिल सके। योजना के तहत 15 मार्च तक सभी विद्यालयों में यूनिट स्थापना का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य के लिए प्रथम किस्त की धनराशि जारी कर दी गई है।
11 पीएम-श्री विद्यालयों में लगेगा आरओ प्लांट, छात्रों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
RELATED ARTICLES



