बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में शासन की ओर से 4 महीने पहले नई कॉलोनी में सड़क में नाली के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई थी इसके लिए करीब एक करोड रुपए की धनराशि शासन से प्राप्त हुई थी लेकिन अभी तक कॉलोनी में कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद में 15वें वित्त आयोग के तहत फरवरी माह में एक करोड रुपए के बजट का प्रस्ताव पास हुआ था। इन रूपों से नगर निकाय क्षेत्र में आने वाली नई आवश्यक पोलियों में विकास कार्य कराए जाने थे लेकिन अधिकांश कॉलोनी में अभी तक कोई कार्य नहीं हो सका है। बारिश के मौसम में इन कॉलोनी में बुरा हाल हो जाता है नाली की सुविधा नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर भर जाता है लोगों को पैदल चलने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मानसून से पहले पानी की निकासी की व्यवस्था करना और गड्ढा मुक्त मार्ग बनाना था, लेकिन अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हो सका है। मानसून के मौसम में कॉलोनियों में गंदा पानी भर जाता है और गड्ढों में भरे पानी में कीड़े-मकोड़े बैठे रहते है जो लोगों के लिए बीमारी को खतरा बने हुए है। चमन विहार कॉलोनी, विजयनगर कॉलोनी, प्रीत विहार कॉलोनी, माता घाट कॉलोनी, भीम नगर कॉलोनी, नेहरूपुर, नगला कोठी मोहल्ला आदि क्षेत्रों के लोगों ने जलभराव के संबंध में कई बार नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शासन से स्वीकृति के बाद भी नहीं बन सकी सड़के व नालियां, लोग हो रहे बेहाल
RELATED ARTICLES