बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में आठ करोड रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे औद्योगिक इकाइयों के स्वामियों को ही नहीं बल्कि आसपास के 30 से 35 गांव को भी इसका सीधा लाभ होगा। सड़के बनने से बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी।
यूपीसीडा के वशिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 11.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण आठ करोड़ की लागत से होगा। इसके साथ ही आंतरिक नालों की सफाई का कार्य भी कराया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र के पानी को बाहर लेकर जाने वाले सिंचाई विभाग के नाले की सफाई के लिए 76 लाख रुपए का प्रस्ताव पास हो चुका है। सिंचाई विभाग में नाले की साफ सफाई का भी कार्य शुरू कर दिया है।
आठ करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का होगा निर्माण
RELATED ARTICLES