बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सैदपुर–अगौता रोड के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब तक जहां यात्रियों को मजबूरी में डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ता था, वहीं अब रोडवेज बस की सुविधा मिलने जा रही है। बुलंदशहर डिपो की एक रोडवेज बस का संचालन बुधवार से शुरू किया जा रहा है, जो सुबह से शाम तक तीन फेरे (अप-डाउन) लगाएगी। रोडवेज बस सुबह 7:45 बजे बुलंदशहर से धमैड़ा होते हुए सैदपुर के लिए रवाना होगी और सुबह 9 बजे सैदपुर पहुंचेगी। इसके बाद बस सुबह 9:30 बजे सैदपुर से धमैड़ा के लिए रवाना होगी और 10:30 बजे धमैड़ा पहुंचेगी। शाम के समय बस गुलावठी होते हुए बुलंदशहर वापस आएगी, जिससे मार्ग के ग्रामीणों और कस्बावासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि अब तक अगौता–सैदपुर रोड पर एक भी रोडवेज बस का संचालन नहीं हो रहा था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों को सुरक्षित, सस्ती और भरोसेमंद परिवहन सुविधा मिल सके। इस बस के संचालन से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, बुजुर्गों और ग्रामीण यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा।
बुलंदशहर–सैदपुर रूट पर रोडवेज बस शुरू, डग्गामार वाहनों से मिलेगी राहत
RELATED ARTICLES



