बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने व हादसों को रोकने के लिए शहर के पांच चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए 1.77 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है जिसके सापेक्ष सरकार ने पहली किस्त के रूप में 88.92 करोड़ रुपए जारी किए हैं। अगले सप्ताह से कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही डीएवी फ्लाईओवर पर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी काम शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से नगर के भूड़ चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, लल्ला बाबू चौराहा, काला आम चौराहा और स्याना अड्डा चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही इन चौराहों पर टेबल टॉप ब्रेकर के अलावा रेडियम पट्टी लगाने का भी काम होगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता आसिन ने बताया कि चौराहों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा।