Sunday, July 13, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरफेस हाजिरी न लगाने पर 357 कर्मचारियों का जून माह का रोका...

फेस हाजिरी न लगाने पर 357 कर्मचारियों का जून माह का रोका वेतन


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में डीएम के निर्देश पर फेस हाजिरी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने इसे नजर अंदाज कर दिया जिसके बाद जून माह के डाटा की जांच में ऊर्जा निगम के विभिन्न कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के लापरवाही उजागर हुई जिसके चलते 357 कर्मचारियों का जून माह का वेतन रोका गया है।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एनआईसी के अधिकारियों ने एक पोर्टल तैयार किया था। इस पोर्टल में कर्मचारियों का डाटा और कार्यालयों की लोकेशन फीड की गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को फीस हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी कर्मचारी रुचि नहीं दिखा सके। इस पर देहात खंड के 35, खुर्जा खंड के 22, प्रथम परीक्षण खंड के दो, शहरी खंड के 48, ककोड़ खंड के 26, सिकंदराबाद खंड के 34, स्याना खंड के 36, परीक्षण खंड द्वितीय के 15, डिबाई खंड के 57, जहांगीराबाद खंड के 35, शिकारपुर खंड के 40 और परीक्षण खंड तृतीय के सात कर्मचारियों का जून माह का वेतन रोका गया है। फेस हाजिरी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments