बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा क्षेत्र के गंगा बैराज बैरियर पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या के इरादे से गंगा में छलांग लगाई। युवक के छलांग लगाते हुए मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही गौताखोरों ने मौके पर पहुंचकर गंगा में डूब रहे युवक को बचाया।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रभारी निरीक्षक थाना नरौरा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के उद्देश्य से गंगा बैराज बैरियर पर चैंकिग कर रहे थे तभी अचानक गांधी घाट पर लोगों के शोर मचाने की आवाज सुनाई दी। तत्काल मौके पर पुलिस टीम द्वारा जाकर देखा तो एक व्यक्ति आत्महत्या करने के इरादे से गंगा नदी में कूद गया हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए नाविक और गौताखोरों की मदद से डूबते व्यक्ति को बचाया गया। युवक अपने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या करने हेतु गंगा नदी में कूद गया था जिसकी जान बचाकर थाना नरौरा पुलिस टीम द्वारा युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर सकुशल रवाना किया गया।
गंगा नदी में डूब रहे एक युवक की बचाई जान
RELATED ARTICLES




