बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर गांव नेतरामपुरी के पास कौशांबी से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही अंदर बैठे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। रोडवेज बस में करीब 35 यात्री सवार थे। फिलहाल बस में आग लगने से कोई जानहानि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि परिचालक जगवीर ने बताया कि रोडवेज बस कौशांबी से अलीगढ़ जा रही थी जैसे ही बस नेशनल हाईवे-34 पर गांव नेतरामपुरी के पास पहुंची तभी अचानक बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान रोडवेज बस में 35 यात्री सवार थे। बस चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे लगाया और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सवारियों के उतरते ही आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बस पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस हादसे से आसपास लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स व रोडवेज अधिकारी मौजूद है।
सिकंदराबाद: कौशांबी से अलीगढ़ जा रही बस में लगी आग
RELATED ARTICLES



