बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद एसडीएम कॉलोनी गेट नंबर-2 के पास सीवर का गंदा पानी भरने से कॉलोनीवासी परेशान हैं। सड़क पर फैले गंदे पानी से दुर्गंध उठ रही है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों और बीमार बुजुर्गों को हो रही है, जिन्हें रोज इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले सात महीने से नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके कारण यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। बारिश होते ही पानी घरों तक पहुंच जाता है। हालात यह हैं कि कॉलोनीवासियों का जीना दूभर हो गया है। कॉलोनी की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि जिम्मेदार विभाग लापरवाही बरतने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। इस गंदगी से उन्हें लोगों के बीमार होने की कोई चिंता नहीं है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द नाले का निर्माण पूरा कराने और सीवर की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
सिकंदराबाद: एसडीएम कॉलोनी में सीवर का जमा गंदा पानी, सात महीने से पड़ा नाला निर्माण अधूरा
RELATED ARTICLES