बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद के सरकारी अस्पताल में नाक, कान व गले (ईएनटी) से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए बड़ी सौगात मिली है। अब यहां केवल जांच और दवाइयों तक सीमित इलाज नहीं, बल्कि ऑपरेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इससे क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
ईएनटी चिकित्सक डॉ. रविकांत ने बताया कि अस्पताल में कान के पर्दे को बदलने, नाक की टेढ़ी हड्डी (डिविएटेड सेप्टम) को सही करने तथा बार-बार छींक आने जैसी समस्याओं से ग्रस्त मरीजों की नाक के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकीय देखरेख में उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ईएनटी ओपीडी में प्रतिदिन 60 से 70 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ऑपरेशन सुविधा शुरू होने से मरीजों का भरोसा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर और मजबूत हुआ है।
सिकंदराबाद: सरकारी अस्पताल में नाक व कान के उपचारों के साथ-साथ ऑपरेशन की सुविधा भी शुरू
RELATED ARTICLES



