बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में संयुक्त चिकित्सालय में बड़ा बदलाव किया गया है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने जानकारी दी कि संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब डॉ. विकास कुमार राय को नया चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
नए अधीक्षक की तैनाती के साथ ही लोगों को अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए चिकित्सा अधीक्षक के कार्यभार संभालने से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा और मरीजों को राहत मिलेगी।
सिकंदराबाद: संयुक्त चिकित्सालय को मिला नया अधीक्षक, डॉ. विकास कुमार राय संभालेंगे जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES