बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के नगरीय उपभोक्ताओं को आगामी एक सप्ताह तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। जोखाबाद विद्युत उपकेंद्र नंबर दो से जुड़े नगरीय क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 16 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग के एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि जोखाबाद उपकेंद्र नंबर दो से जुड़ी नगरीय लाइन को बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण तय समयावधि में आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लाइन परिवर्तन के बाद बिजली आपूर्ति पहले से अधिक सुचारु और सुरक्षित होगी। बिजली कटौती का असर बाजार माधीदास, कायस्थवाड़ा, शंखवाड़ा, रामबाड़ा, हरिशाह सहित आसपास के नगरीय इलाकों में देखने को मिलेगा। व्यापारियों और आम नागरिकों को दोपहर के समय बिजली न मिलने से परेशानी हो सकती है। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय से पहले आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
सिकंदराबाद: एक हफ्ते तक रोजाना चार घंटे बिजली रहेगी बाधित
RELATED ARTICLES



