बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में कार्य के चलते रविवार को जोखाबाद नंबर दो उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति चार घंटे तक बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन में नया केबल डालने, लाइन व पोल के अनुरक्षण कार्य के कारण यह कटौती की जा रही है।
एसडीओ रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जोखाबाद नंबर दो उपकेंद्र से जुड़ा औद्योगिक क्षेत्र का कुछ हिस्सा समेत गांव राजारामपुर, सांवली, बिशनपुर किशनपुर, हृदयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य बिजली व्यवस्था को और बेहतर व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय से पहले आवश्यक कार्य निपटा लें और सहयोग बनाए रखें।
सिकंदराबाद: चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, कई गांव और औद्योगिक क्षेत्र होंगे प्रभावित
RELATED ARTICLES



