बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद लुहारली टोल प्लाजा पर सोमवार को दो किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया। टोल से गुजरने वाले वाहन कई किलोमीटर तक कतारों में फंसे रहे। जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि कार, बस, ट्रक और एम्बुलेंस तक को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह इस संबंध में जल्द संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे और इमरजेंसी एंबुलेंस के लिए सुरक्षित लाइन छुड़वाने की मांग करेंगे जिससे एम्बुलेंस इमरजेंसी मरीज को लेकर निकल सके।
सिकंदराबाद: लुहारली टोल प्लाजा पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम
RELATED ARTICLES



