बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में मिनी किट कृषि विभाग दलहनी व तिलहन फसलों के बीजों का निशुल्क वितरण करेगा। इसके लिए 25 सितंबर तक आवेदन किए जाएंगे। उपकृषि निदेश बबलू कुमार और जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि इच्छुक किसान agridar-shan.up.gov.in पर अपना आवेदन करें।