बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव अलौदा-जागीर के जंगलों में सोमवार सुबह एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोनू निवासी अलौदा-जागीर के रूप में हुई है। उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई गहरे घाव पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने चाचूरा–ग्रेटर नोएडा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के हत्या का जल्द खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पाकर सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। युवक की मौत से परिवार में कहोराम मचा है।
जंगल में युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने लगाया जाम
RELATED ARTICLES