बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में 17 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में दो अक्तूबर तक विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कराया जा रहा है। जिलेभर में कहां-कहां स्वास्थ्य शिविर लगेंगे और किस अफसर की क्या जिम्मेदारी होगी, इसका ब्योरा तय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जहां लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बुलंदशहर में कल से सेवा पखवाड़ा, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति
RELATED ARTICLES