बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में जिला अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और सीवर की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। अस्पताल परिसर में सीवर उफनने से जगह-जगह गंदा पानी जमा रहता है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर तो हालात ओर भी बदतर हैं, जहां गंदगी से उठती तेज बदबू मरीजों और स्थानीय लोगों के लिए असहनीय स्थिति पैदा कर रही है। लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर स्वच्छता व्यवस्था का हाल यह है कि मरीज इलाज कराने के बजाय गंदगी और बदबू से जूझने को मजबूर हैं।
सीवर उफनने से हाहाकार, मरीजों व परिजनों को बदबू से भारी परेशानी
RELATED ARTICLES