बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले का शिकारपुर क्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां अन्य दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने जा रहे हैं। इसके लिए भवनों का भी चयन कर लिया है। विभागीय अफसर के अनुसार, दोनों कैंद्रो पर चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है।
आपको बता दें कि शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नगर में दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे। शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी भीड़ की संख्या को देखते हुए दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर काफी दिनों पूर्व प्रस्ताव रखा गया था जिस पर स्वास्थ्य विभाग अफसर ने सहमति जताते हुए दो नए स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद विभाग ने नगर के मोहल्ला चौक गली और मूर्ति बिहार में भवन का चयन कर लिया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. शशि शेखर सिंह ने बताया कि नगर में दो नए स्वास्थ्य केंद्र खुलने के लिए भवनों का चयन कर लिया गया है तथा चिकित्सकों की तैनाती भी कर दी गई है।
शिकारपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा क्षेत्र में खुलेंगे दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
RELATED ARTICLES




