बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरावा के माजरा बलदेवगढ़ में बुनियादी सुविधा के अभाव ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव में पोखर न होने के कारण नालियों का गंदा पानी गांव के मुख्य रास्तों पर भर रहा है जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
आपको बता दें कि गांव के रास्तों पर जमा गंदे पानी से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है वहीं बुजुर्गों को फिसलन और संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। बीडीओ कार्यालय से लेकर तहसील स्तर तक चक्कर काटने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव में पोखर निर्माण या नालियों के समुचित निस्तारण की व्यवस्था कराने की मांग की है।
शिकारपुर: पोखर नहीं, रास्तों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी
RELATED ARTICLES



