बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत 26 दिसंबर को भव्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता डीएम रोड स्थित जीरो कूल शूटिंग एकेडमी में संपन्न होगी, जिसमें जिले भर से करीब 200 शूटर प्रतिभाग कर अपने निशाने की सटीकता का प्रदर्शन करेंगे।
जीरो कूल शूटिंग एकेडमी के कोच मनीष चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता अलग-अलग आयु वर्ग और कैटेगरी में आयोजित की जाएगी, ताकि हर वर्ग के खिलाड़ी को बराबरी का अवसर मिल सके। युवा, जूनियर और सीनियर वर्ग के शूटर इसमें हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर सकेंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता शूटरों को सांसद की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक शूटरों को बृहस्पतिवार तक अपनी कैटेगरी के अनुसार पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा।
26 दिसंबर को होगा शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, निशानेबाजों का दिखेगा दमखम
RELATED ARTICLES



