बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय नवदुर्गा मंदिर से दिनदहाड़े माता रानी की प्रतिमा के निकट रखी चरण पादुका चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में नवदुर्गा मंदिर सेवा समिति के पदाधिकरियों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि गुलावठी के पुराने थाने के पीछे स्थित नवदुर्गा माता रानी का मंदिर है। चोर दिनदहाड़े मंदिर में दाखिल हुए और चांदी की रखी चरण पादुका को चोरी कर फरार हो गए। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मंदिर सेवा समिति के पदाधिकरियों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
मंदिर से चांदी की चरण पादुका चोरी
RELATED ARTICLES