बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की रामानगर बस्ती में बुधवार को एक युवक की उसकी सगी बहन ने गला रेतकर हत्या कर दी थी जिसके बाद युवती फरार हो गई। पुलिस ने देर शाम ही युवती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पुलिस पूछताछ में आरोपी बहन ने बताया कि 22 वर्षीय छोटा भाई शराब के नशे में उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था तभी हाथापाई में युवती ने भाई के गले पर चाकू से वार कर दिया जिसके बाद 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृत युवक की मां ने पुलिस को बताया कि वह नगर के एक कॉलोनी में प्लॉट में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहती है। उसके चार बच्चे हैं। इनमें से तीन पुत्री और एक पुत्र था। वह अपने पुत्र के साथ नगर के एक अस्पताल में साफ-सफाई का काम करती थी। बुधवार को वह अस्पताल में काम कर रही थी तभी अचानक दोपहर करीब तीन बजे उसकी 26 वर्षीय शादीशुदा पुत्री अस्पताल पहुंची और कहा कि उसने भाई की हत्या कर दी है जिसका शव कमरे में पड़ा हुआ है। इसके बाद महिला अपनी पुत्री के साथ घर पहुंची तो वहां बेटे का शव देख उसकी चीख निकल गई। तभी पुत्री मौके से फरार हो गई। चीख की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी बहन को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने बेटे के साथ रहती थी और उसका बेटा ही उसकी जीवन का एकमात्र सहारा था। मृत युवक की मां ने अपनी पुत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बहन ने इस कारण की थी अपने भाई की हत्या जानिए वजह
RELATED ARTICLES