बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में भाई दूज पर्व पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अनूपशहर बस स्टैंड से बृहस्पतिवार को अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर छह अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बस स्टैंड इंचार्ज मनोज गोला ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भाई दूज पर यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना है। ऐसे में अतिरिक्त बसों के साथ-साथ बुलंदशहर, अलीगढ़ और खुर्जा से आने-जाने वाली बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर 15 मिनट के अंतराल पर बसों को रवाना किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाफ की ड्यूटी भी बढ़ा दी है। पर्व के मद्देनजर अनूपशहर बस स्टैंड पर विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिससे यात्रियों को टिकट व यात्रा संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
भाई दूज पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलेंगी छह अतिरिक्त बसें
RELATED ARTICLES




