बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव रखेडा में रविवार दोपहर हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आठ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों को उसे बुझाने में करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। गांव के किसान चरन सिंह ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। रविवार दोपहर अचानक तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और निकली चिंगारी उनके खेत में लगी गन्ने की फसल पर गिर गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आठ बीघा खेत में लगी फसल जलकर खाक हो गई। किसान ने बताया कि इस हादसे में करीब डेढ़ लाख रुपये की फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी।
हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आठ बीघा गन्ने की फसल राख
RELATED ARTICLES




