बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलन्दशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा बुधवार को थाना अगौता का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना परिसर में नवनिर्मित आदर्श भोजनालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। एसएसपी ने भोजनालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य व कार्यक्षमता के लिए महत्वपूर्ण बताया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, रिकॉर्ड रजिस्टर, शस्त्रागार व साफ-सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर पुलिसिंग, अनुशासन एवं जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत एसएसपी द्वारा थाना क्षेत्र के चौकीदारों को ठंड से बचाव हेतु कंबल, कोट व पगड़ी वितरित की गई। चौकीदारों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में चौकीदारों की भूमिका अहम है और पुलिस उनके साथ सदैव खड़ी है। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों व चौकीदारों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी समन्वय, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने, अपराध नियंत्रण एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण व कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक व चौकीदार मौजूद रहे।
अगौता थाना में एसएसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण व आदर्श भोजनालय का उद्घाटन
RELATED ARTICLES



