बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): नववर्ष के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एसएसपी ने सभी को नये वर्ष में बेहतर स्वास्थ्य, सफलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा देने की कामना की।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बीते वर्ष में पुलिसकर्मियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नववर्ष में भी सभी अधिकारी व कर्मचारी इसी समर्पण भाव से जनसेवा, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे। इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि आमजन का विश्वास पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कार्यालय में उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में दी नववर्ष की शुभकामनाएं
RELATED ARTICLES



