बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बालाजी क्रिकेट अकादमी में शुक्रवार देर रात आयोजित क्रिकेट अभ्यास का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एसएसपी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार करते हैं, इसलिए खिलाड़ी पूरी निष्ठा व मेहनत के साथ अभ्यास करें।
अभ्यास सत्र के उद्घाटन के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध समेत अकादमी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी ने क्रिकेट मैदान का निरीक्षण कर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं खिलाड़ियों ने भी जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी को अपने बीच पाकर उत्साह और जोश का इजहार किया।
एसएसपी ने किया क्रिकेट अभ्यास का फीता काटकर शुभारंभ
RELATED ARTICLES