बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस स्थित प्रधान लिपिक कार्यालय का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव, फाइलों की सुव्यवस्थित व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य निस्तारण करने और जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन बेहद आवश्यक है, जिसे बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES