बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मूड़ी बकापुर में जमीन विवाद में पुलिस की संलिप्तता उजागर होने के बाद जिले के कप्तान ने सख्त कदम उठाया हैं। सूत्रों के मुताबिक, गांव में जमीन के एक मामले को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद में एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसके बाद आठ लोगों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले में कप्तान ने एएसपी ऋजुल कुमार को मामले की जांच सौंपी जिसमें पुलिस की संलिप्तता सामने आई जिसके बाद एसएसपी दिनेश सिंह ने औरंगाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीतीश भारद्वाज और लखावटी चौकी प्रभारी मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया हैं। कप्तान की इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं। एसएसपी ने कहा कि कानून से खिलवाड़ और वर्दी का दुरुपयोग किसी भी हाल में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। गलत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी ने औरंगाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व लखावटी चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर
RELATED ARTICLES