बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद की पुरानी जीटी रोड पर बेसहारा गोवंश आवारा घूमते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं ये गोवंश कूड़े में भी मुँह मारते दिखाई दिए। निराश्रित गोवंश सड़क किनारे पड़े कूड़े में खाना तलाशते है जिसकी वजह से लोगों ने मामले में गंभीरता जाहिर की है। यह निराश्रित गोवंश आने जाने वाले लोगों को कभी भी टक्कर मार देते है जिससे हादसे की संभावना बन जाती है।
निराश्रित गोवंश कूड़े में इस तरह भोजन तलाश रहे हैं जो अपने आप में चिंता का विषय है। ऐसे में खाने की जगह प्लास्टिक को निगल लेते हैं। प्लास्टिक का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद भी आप देख सकते है कि किस तरह से सड़क किनारे फेंके गए कूड़े में बड़ी संख्या में प्लास्टिक शामिल है। संबंधित विभाग को मामले में चिंता दिखानी चाहिए।
सड़क किनारे पड़े कूड़े में भोजन तलाशते निराश्रित गोवंश
RELATED ARTICLES




