बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात पुलिस ने सुफियान की हत्या में लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्ज से पुलिस ने लूटी गई पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने भूरा उर्फ रविंद्र, बबलू उर्फ विजय और पिंटू उर्फ सत्येंद्र पुत्रगण धर्मेंद्र सिंह निवासीगण नीमखेड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुफियान, उसका भाई अकरम और उनका दोस्त कबीर, डॉक्टर मुमताज के बाग के पास खड़े थे। तभी भूरा शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसकी उनसे कहासुनी हो गई जिसके बाद भूरा ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और सुफियान, अकरम व पिंटू के साथ मारपीट की जिससे सुफियान घायल हो गया। सुफियान की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सुफियान हत्याकांड: तीन सगे भाई गिरफ्तार, लूटी हुई पिस्टल बरामद
RELATED ARTICLES



