बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलन्दशहर में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर ने सोमवार को स्याना बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ठंड से बचाव के इंतजाम, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने स्याना स्थित गौशाला का भी स्थलीय निरीक्षण किया। गौशाला में गोवंश के लिए चारे, पानी, शेड, साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोवंश के संरक्षण एवं देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप रैन बसेरों में जरूरतमंदों को हर हाल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और गौशालाओं में गोवंश के भरण-पोषण की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
स्याना: जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया रैन बसेरे व गौशाला का औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES



