जनपद बुलंदशहर के स्याना नगर के थल मार्ग पर स्थित एक निर्माणाधीन मुर्गी फार्म हाउस में बृहस्पतिवार रात एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक हुई मजदूर की मौत से लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी 50 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है, जो यहां प्लंबर का काम करने आया था।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी 50 वर्षीय राकेश निर्माणाधीन मुर्गी फार्म हाउस में प्लंबर का काम करने आया था। रात के समय राकेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्याना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
स्याना: गाजियाबाद निवासी की निर्माणाधीन मुर्गी फार्म हाउस में काम के दौरान बिगड़ी तबियत, मौत
RELATED ARTICLES



