बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्याना तहसील परिसर में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनकी अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई की।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही कई शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर फरियादियों को राहत पहुंचाई, जबकि शेष लंबित शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट एवं कड़े दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
स्याना: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम–एसएसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
RELATED ARTICLES



