बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना स्थित हापुड़ बस स्टैंड के पास लगा वाटर कूलर इन दिनों अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां पर आने वाले प्यासे लोगों को वापस मायूस लौटना पड़ रहा है। वह अपनी प्यास बुझाने के लिए यहां वहां भटक रहे हैं जिसकी वजह से संबंधित विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्याना स्थित हापुड़ बस स्टैंड पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। यहां आने वाले लोगों व राहगीरों के लिए बाहर वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है जो फिलहाल खराब हालत में है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से वाटर कूलर को ठीक करने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भीषण गर्मी के कारण लोग प्यास भटक रहे हैं जिन्होंने विभाग को जी भरकर कोसा और वाटर कूलर को दुरुस्त करने की मांग की है।
स्याना: वाटर कूलर खराब होने से लोग परेशान
RELATED ARTICLES