Monday, November 3, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR DEHAT NEWS || बुलंदशहर देहात खबरटांडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का तोहफा, 8.41 करोड़...

टांडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का तोहफा, 8.41 करोड़ की परियोजना मंजूर


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय मानकों की खेल सुविधाओं से लैस होने जा रहा है। शासन ने स्टेडियम के विकास के लिए 8.41 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद जिले के युवाओं को प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपीसीडको को सौंपी गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि स्वीकृत राशि से कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें स्टेडियम की बाउंड्री वॉल का निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्तर के रनिंग ट्रैक का विकास, कुश्ती व जूडो हॉल का निर्माण तथा बैडमिंटन हॉल का नवीनीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि यह पहल खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम है। अंतरराष्ट्रीय ट्रैक और आधुनिक इनडोर हॉल तैयार होने पर जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments