Sunday, September 28, 2025
HomeFeaturedGULAWATHI NEWS || गुलावठी खबरफर्जीवाड़े में फंसे शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित

फर्जीवाड़े में फंसे शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी ब्लॉक क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा के संविलियन विद्यालय में तैनात शिक्षक आरिफ को फर्जीवाड़े के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरिफ ने शिक्षामित्र कौशल रानी की अनुपस्थिति को उपस्थिति दर्शाकर उनका मानदेय जारी कराया। यही नहीं, शिक्षामित्र का मातृत्व अवकाश भी नियम विरुद्ध स्वीकृत कराया गया था। शिकायतकर्ता मनोज ने इस पूरे मामले को उजागर किया। जिसके बाद बीईओ गुलावठी को जांच सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने पर बीएसए ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए ने बताया कि इस प्रकरण में शिक्षामित्र से भी अनियमित भुगतान की रिकवरी की जाएगी।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments