बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने किशोरी के शव को गंगा किनारे दफना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंची और मामले में परिजनों से बात की। परिजनों ने बताया कि किशोरी की परीक्षा में कम नंबर आ गए थे जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई इसके बाद उन्होंने शव को दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी अनूपशहर पंकज राय ने बताया कि किशोरी मूलरूप से संभल जिले की रहने वाली है। अनूपशहर में वह अपने पिता और परिजनों के साथ रह रही थी। बृहस्पतिवार को एडीएम संभल की अनुमति के बाद दफनाए हुए शव को बाहर निकाला जिसके बाद नायब तहसीलदार संभल जिला द्वारा पंचनामा भरा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, दफनाए हुए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
RELATED ARTICLES