बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव रंगपुर में 16 वर्षीय किशोर अचानक लापता हो गया। परिजनों ने किशोर की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका जिसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया और थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
परिजनों के अनुसार, रंगपुर निवासी दिलावर सिंह का पुत्र जितेश उर्फ हैप्पी 28 नवंबर की शाम करीब चार बजे घर से निकला, लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने बताया कि जितेश को सभी रिश्तेदारियों और आसपास के इलाकों में तलाश किया जा चुका है, लेकिन कहीं से भी उसकी मौजूदगी की जानकारी नहीं मिली। चिंता बढ़ने पर परिजनों ने थाना सलेमपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोर अचानक हुआ लापता, रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES




