बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुनेहरा में तेज रफ्तार से वाहन चला रहे लोगों का ग्रामीणों ने विरोध किया जिसके बाद कार सवार दबंगों ने चार लोगों को गाड़ी से कुचल दिया और फरार हो गए। मौके पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि बाकी अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाई हुई है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुनेहरा में बम्बे की पटरी के पास सोमवार की देर रात कुछ युवक चारपाई पर बैठे थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और सेंट्रो वहां से गुजरी। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को तेज रफ्तार से चलने का विरोध किया तो कार सवार युवकों का ग्रामीणों से विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद कार सवार युवक थार समेत तीन गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और सड़क किनारे खड़े लोगों पर थार चढ़ा दी जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थार सवारों ने लोगों को कुचला, वृद्धा की मौत व तीन घायल
RELATED ARTICLES