हापुड़ जिले के थाना पिलखुवा क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज फ्लाईओवर के पास दो बाइक सवारों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था। वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद चौराहे पर स्थानीय पिंक बूथ के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखे गए। उन्हें कैमरे बंद मिले जिसके बाद कई स्थानों पर वीडियो फुटेज देखी जिसमें लुटेरे जहांगीराबाद की ओर जाते हुए नजर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि घी-तेल और खल चूरी के थोक व्यापारी गोपाल के मुनीम अजय पाल से बाइक सवार दो बदमाश हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में सोमवार को 85 लाख रुपए की रकम से भरा थैला लूटकर भाग गए थे। मंगलवार शाम सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग पर पहुंचे। जहांगीराबाद चौराहे पर स्थानीय पिंक बूथ के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। यहां उन्हें कैमरे बंद मिले। बाद में सीओ ने कई स्थानों पर वीडियो फुटेज देखी। वीडियो में सफेद रंग की अपाची बाइक पर संदिग्ध लूट की रकम को एक बोरी में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने रकम को किसी सुनसान स्थान पर बैग से निकाल कर बोरी में रख लिया, जिससे किसी को शक न हो। लुटेरे जहांगीराबाद की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे है। एडीजी देर शाम एसएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ स्याना थाने पर ही गोपनीय बातचीत कर निकल गए।
पिलखुवा में हुई 85 लाख की लूट के आरोपी बुलंदशहर में सीसीटीवी में कैद
RELATED ARTICLES



