बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर में 25 अगस्त को कासगंज से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान के गोगामेड़ी जा रही थी, तभी अरनिया के गांव घटाल के पास मौत बनकर आई तेज रफ्तार कंटेनर से टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
आपको बता दें कि आरोपी कंटेनर चालक की पहचान फर्रुखाबाद निवासी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि उसने गुस्से में ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद वह घबराकर कंटेनर को हाईवे किनारे खड़ा कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारने वाला आरोपी फर्रुखाबाद निवासी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES