बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदराबाद रोड स्थित प्लस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में फर्जी चिकित्सक की डिग्री के मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर शुक्रवार को जांच के लिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी के कर्मचारी के साथ मनोज कुमार ने खुद को अस्पताल का संचालक बताते हुए अपने साथी के साथ मिलकर गाली-गलौज कर अभद्रता की। इतना ही नहीं चिकित्सा अधीक्षक को रिवॉल्वर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली जिसके बाद से चिकित्सा अधीक्षक व अस्पताल के कर्मचारी भय के माहौल में सास ले रहे हैं। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी क्षेत्र में पवन कुमार चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी डिग्री की मिली शिकायत के संबंध में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी का एक कर्मचारी सिकंदराबाद रोड स्थित प्लस सुपर स्पेशलिस्ट पहुंचा। कर्मचारी द्वारा जांच के दौरान प्लस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में मिले मनोज कुमार ने अपने आपको अस्पताल का संचालक बताते हुए कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करने लगा और उसे अस्पताल में ही बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी मनोज कुमार ने अपने एक अन्य साथी शिवांग के साथ मिलकर कर्मचारी को गाड़ी में बैठाकर सीएचसी लेकर आया। जहां दोनों आरोपी मनोज व शिवांग ने अन्य कर्मचारियों के साथ भी गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने सीएचसी प्रभारी पवन कुमार के साथ भी गाली-गलौज करते हुए रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों दबंग गाड़ी का हूटर बजाते हुए फरार हो गए जिसके बाद से सीएचसी गुलावठी के चिकित्सा अधीक्षक पवन कुमार समेत अन्य कर्मचारी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और भय के माहौल में जी रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक ने थाने में दोनों आरोपी मनोज कुमार व शिवांग के खिलाफ तहरीर देते हुए भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 127(2), 352, 351(2), 132 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मामले के दोनों आरोपी फरार है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।