बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद द्वारा बुद्ध पैठ पर 15 दुकान के आवंटन के लिए बुधवार यानी आज नगर पालिका सभागार में नीलामी का आयोजन किया गया था। इन दुकानों के लिए 43 लोगों ने कुल 43 लाख रुपए की सिक्योरिटी जमा की थी। बताया जा रहा है कि यह दुकान पीडब्ल्यूडी की हैं जिसके बाद नीलामी प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। नीलामी की प्रक्रिया रुकने के बाद दुकानों की सिक्योरिटी जमा करने वाले लोगों ने अपनी राशि वापसी की मांग की। अधिशासी अधिकारी मणि सैनी ने बताया कि सभी लोगों को सिक्योरिटी चेक द्वारा वापस की जाएगी।
नगर पालिका सभागार कक्ष में चल रही नीलामी प्रक्रिया अगले आदेश तक रुकी
RELATED ARTICLES