बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव खबासपुर निवासी धर्मेंद्र शर्मा के घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित धर्मेंद्र ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते नौ अगस्त को वह गांव में किसी कार्य से गए थे। वापस आकर उन्होंने बाइक को घर के बाहर खड़ा कर दिया। कुछ समय बाद जब वह बाहर आए तो बाइक गायब थी। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी
RELATED ARTICLES