बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र में रविवार की सुबह गांव के बाहर एक खेत में पानी से भरे गड्ढे में दो बच्चियों के शव मिलने का मामला सामने आया है। बच्चियों का शव देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया बच्चियों का खेलते हुए पैर फिसल जाने से डूबने के कारण मौत की संभावना प्रतीत हो रही है।
एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम थाना डिबाई पर सूचना मिली थी कि गांव देवी का नगला निवासी दो सभी भाइयों की दो बेटियां जिनकी उम्र करीब पांच वर्ष व सात वर्ष है खेलते समय अचानक गायब हो गई। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण सहित कई थानों की पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंच कर रात भर बच्चियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों बच्चियों का शव रविवार की सुबह गांव के बाहर एक खेत में पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ है। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है।
खेत में पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ दो बच्चियों का शव
RELATED ARTICLES



